बलरामपुर, फरवरी 16 -- तुलसीपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व अधीक्षक डॉ सुमंत सिंह चौहान व फार्मासिस्ट शिवपूजन द्वारा डॉक्टर एवं कर्मचारी आवास में रखी गई 10 लाख से ज्यादा की एक्सपायरी दवाएं एवं उपकरण की विवेचना करते हुए स्थानीय थाने के विवेचक एसआई श्रवण कुमार ने टीम के साथ बरामद दवाओं का स्टॉक रजिस्टर से मिलान करना आरंभ किया है। कमरों में बरामद तमाम एक्सपायरी दवाएं स्टॉक रजिस्टर में है ही नहीं जबकि उन दवाओं पर सरकारी लेवल लगा हुआ है। कहा कि रजिस्टर के मिलन के उपरांत कमरों में बंद दवाओं का भी मिलान किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निष्पक्ष रूप से जांच की जा रही है। स्पष्ट रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा ने बताया ...