गढ़वा, दिसम्बर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अपराध नियंत्रण और जनसेवा की दिशा में स्थानीय पुलिस लगातार बेहतर कार्य कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद कुल 53 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए। मोबाइल प्राप्त करने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। अपने कार्यालय में एसपी अमन कुमार ने बताया कि खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। अगर किसी नागरिक का मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाती है, तो वह तुरंत सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही पुलिस नेटवर्क के माध्यम से मोबाइल की खोज शुरू कर देती है। इसी तकनीक और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है कि बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन लोगों को वापस मिल पाए...