आजमगढ़, नवम्बर 4 -- आजमगढ़, हिंदुस्तान संवाद। तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमजेपुर गांव में सोमवार की आधी रात आधी रात को घर के बरामदे में सो रहे व्यक्ति की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार, फॉरेंसिक टीम संग कई थानों की फोर्स पहुंची। बसही जरमजेपुर (कान्ही) गांव निवासी 50 वर्षीय रामजीत यादव उर्फ चत्ते शादी के बाद पत्नी से किसी बात को लेकर संबंध टूट गया था। रामजीत अपने बड़े भाई हनुमान यादव के परिवार के साथ रहते थे। घर पर रहकर ट्रैक्टर और रोटावेटर चलाते थे। प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात को भोजन करने के बाद वे घर के बरामदे में रखे तख्त (चौकी) पर सो रहे थे। जबकि बड़ा भाई परिवार संग घर के अंदर सो रहे थे। आधी रात लगभग 2:30 बजे एक बाइक पर होकर आए हमलावरों ने तमंचे से रामजीत के सीन...