अलीगढ़, अगस्त 13 -- हरदुआगंज, हिन्दुस्तान संवाद। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव दीनदयालपुर में सोमवार की रात एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया। खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। परिजनों ने रंजिश से इंकार किया है। वहीं,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। गांव दीनदयालपुर निवासी सचिन प्रताप सिंह (30) पुत्र विजेंद्र पाल सिंह किसान था। परिवार में दो बेटे व पत्नी हैं। परिजनों के अनुसार सोमवार की शाम को वह खाना खाकर घूमने गया था। इसके बाद घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर सो गया। परिजन अंदर सो रहे थे। मंगलवार की सुबह परिजनों की आंख खुली तो खून से लथपथ सचिन का शव चारपाई के पास जमीन पर पड़ा था। यह देख परिजनों की चीख निकल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई...