कौशाम्बी, अक्टूबर 27 -- सिराथू। सैनी थाना क्षेत्र के काजीपुर मजरा पथरावां गांव निवासी एक मासूम की रविवार सुबह करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। बरामदे में सोते वक्त उसके ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। काजीपुर निवासी वंश गोपाल पुत्र सीताराम किसानी करता है। उसने बताया कि रविवार की सुबह करीब नौ बजे वह परिवार के साथ घर के बाहर बैठा था। जबकि, सात माह का मासूम बेटा शिवा बरामदे में सो रहा था। इस दौरान अचानक मकान के अंदर लगा बिजली का तार टूटकर बच्चे के ऊपर गिर गया। आपूर्ति चालू होने की वजह से बच्चा करंट की चपेट में आ गया, इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद परिवार वाले भीतर गए तो बच्चे की हालत देख चीख पड़े। आनन-फानन में बच्चे को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चेकअप कर डॉक्टरों न...