गोरखपुर, नवम्बर 14 -- सिकरीगंज के शिवपुर में वारदात को दिया अंजाम, लखनऊ रेफर एसपी दक्षिणी और फोरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण, परिवार ने रंजिश से किया इनकार गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सिकरीगंज क्षेत्र के शिवपुर गांव में बरामदे में सो रहे ऑटो चालक धर्मराज साहनी (52) को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। अचानक गोली चलने की आवाज से पूरा गांव दहशत में आ गया। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग बाहर दौड़े तो धर्मराज खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उन्हें तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार धर्मराज रोज की तरह गुरुवार रात ऑटो चलाकर घर लौटे थे। भोजन करने के बाद वे बरामदे में सो गए थे। करीब एक बजे रात किसी अज्ञात शख्स ने नज़दीक से उनकी पीठ पर गोली दाग दी और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार ...