सुल्तानपुर, मई 5 -- - घायल के भाई की तहरीर पर चार नामजद, दो को पुलिस ने लिया हिरासत में कुड़वार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुल्लापुर रूपापुर गांव में रविवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर विरोधियों ने बरामदे में सो रहे अधेड़ को गोली मार दी। घायल को उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही। गोली लगने से घायल मुजाहिद (50)पुत्र इशारत उल्ला कुड़वार थाना क्षेत्र के दुल्लापुर रूपापुर गांव का निवासी है। वह खेती किसानी करता है, इसक्रम में रविवार की रात वह अपने घर के बरामदे में सो रहा था। परिवार के लोगों की मानें तो रात 12.30 बजे के करीब पुरा...