प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। घर के बरामदे में सो रही वृद्धा पर रात को नशीला स्प्रे कर बदमाश उसके जेवर उतार ले गए। करीब ही चारपाई पर सो रहे उसके पति को घटना की जानकारी नहीं सकी। सुबह सूचना पर एसओ के साथ सीओ सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। अंतू थाना क्षेत्र के गोपालपुर उपाध्यायपुर निवासी 65 वर्षीय रामकली सिंह बुधवार रात अपने घर के बरामदे में सो रही थीं। करीब में ही उनके पति छत्रपाल सिंह भी चारपाई पर लेटे थे। आधीरात के बाद वह गहरी नींद में सो गईं। कुछ देर बाद उल्टी होने लगी। जगने पर देखा उनके सारे जेवर गायब थे। यह देख परिवार के लोग बाहर निकल आए और आसपास के लोग भी पहुंच गए। परिवार के लोगों ने आशंका जताई के बदमाश नशीला स्प्रे करके उनके जेवर निकाल ले गए। सूचना पर एसओ आनंदपाल सिंह भदौरिया, सीओ प्रशांत राज हुड...