बस्ती, सितम्बर 27 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के पैकोलिया थानांतर्गत खरथुआ गांव में शुक्रवार/ शनिवार की देर रात चोरों ने एक घर को खंगाल डाला। शनिवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि खरथुआ निवासी मतई राजभर का पूरा परिवार शुक्रवार की रात घर के बरामदे में सोया हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए। मतई राजभर के अनुसार चोरों ने अंदर कमरे में रखे जेवरात के साथ ही दस हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसकी भनक परिजनों को नहीं लग पाई। सुबह जब उठकर अंदर गए तो सामान बिखरा देख दंग रह गए। तत्काल सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...