बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बैहार गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। अंदर घुसे चोरों ने जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। प्रकरण में गृहस्वामी ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैहार गांव निवासी रामगनेश पुत्र राम प्यारे का परिवार रात के वक्त बरामदे में सो रहा था। इसका फायदा उठाकर चोर दरवाजा खोलकर घर में घुस गए। रामनगेश के अनुसार चोर 12 हजार रुपये नकदी के साथ मंगलसूत्र, पायल और कान का टॉप्स चुरा ले गए। घटना की सूचना पर कप्तानगंज पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...