आरा, नवम्बर 22 -- -अंचल कार्यालय के बरामदे में कर्मियों की खड़ी रहती है बाइक पीरो, संवाद सूत्र। अंचल कार्यालय के बरामदे में कर्मियों की बाइक लगने से दूरदराज के गांवों से आये आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शनिवार को पूरे दिन अंचल कर्मियों की बाइक बरामदे में लगी रही और आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि पीरो में अंचल कार्यालय का अपना भवन नहीं होने से अंचल कार्यालय पुराने और जर्जर पैकेज कार्यालय के भवन में चलता है। अंचल कार्यालय के बगल में आरटीपीएस का कमरा भी है। दिन भर आरटीपीएस के काउंटर और अंचल कार्यालय के कर्मियों से मिलने के लिए दूरदराज के गांवों से आने वाले आवेदकों का तांता लगा रहता है। इस बीच अंचल कार्यालय के कर्मी बरामदे में ही अपनी-अपनी बाइक लगा देते हैं। साथ ही अंचल कार्यालय के कर्मियों के आगे-पीछे घूम...