कौशाम्बी, अप्रैल 29 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी एक युवक की लाश सोमवार की सुबह घर के बरामदे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली। खुदकुशी करने के पीछे कई तरह की चर्चाएं हैं। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार की ओर से किसी पर कोई आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। बरुआ गांव निवासी राकेश (45) पुत्र मेवालाल मुंबई में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करता था। उसके दो बेटी व दो बेटे हैं। वह करीब तीन माह पहले गांव आया था। इसी के बाद से ही अनबन रहा करता था। पूछने पर किसी को कोई कारण नहीं बताता था। रविवार की रात वह खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार की सुबह उसकी लाश बरामदे में साड़ी के सहारे चुल्ले पर फंदे पर लटकती हुई मिली। यह देख परिवार वाले चीख पड़े। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स...