भभुआ, अप्रैल 18 -- अमांव के उर्दू मध्य विद्यालय में कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं की संचालित होती हैं संयुक्त कक्षाएं, होती है परेशानी बारिश होने पर बरामदा में पानी आने से बंद हो जाती है पढ़ाई विद्यालय में ब्लैक बोर्ड, रसोई व कार्यालय के लिए कमरा नहीं (युवा पेज की लीड खबर) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के अमांव गांव स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में कमरों की कमी का दंश छात्र-छात्राएं झेल रहे हैं। ऐसे में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की पढ़ाई विद्यालय के बरामदा में अलग-अलग तीन जगह और कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को एक कमरे में संयुक्त रूप से बैठाकर शिक्षक पढ़ा रहे हैं। बच्चे ऐसी परेशानी पिछले 14 सालों से झेल रहे हैं। लेकिन, बारिश होने पर बरामदा में पढ़नेवाले बच्चों की पढ़ाई बंद हो जाती है। क्योंकि बरामदा में वर्षा का पानी चला आता है...