मोतिहारी, अप्रैल 11 -- पताही। पताही प्रखंड के जिहुली पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक वद्यिालय अलीशेरपुर में भवन का अभाव है। उक्त वद्यिालय में वर्ग एक से वर्ग पांच तक की पढ़ाई होती है जिसमें वर्तमान में लगभग 120 छात्र छात्राएं नामांकित है वहीं शिक्षकों की संख्या पांच है। पर भवन के नाम पर मात्र दो कमरे ही हैं और इन्ही दो कमरों में वद्यिालय के कार्यालय संबंधित कार्य, स्टॉफ रूम, मध्याह्न भोजन के स्टोर तथा मध्यान भोजन का नर्मिाण का कार्य भी होता है। ऐसे में छात्रों को बरामदे या वद्यिालय के प्रांगण में अवस्थित पेड़ के नीचे पढ़ाया जाता है। गर्मी का मौसम हो या ठंड का मौसम हो या बरसात का मौसम बच्चों को पढ़ाई में काफ़ी दक्कित होती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय प्रसाद ने बताया कि भवन के अभाव में पठन पाठन में काफ़ी दिक्कत होती है। मात्र दो कमरों मे...