जहानाबाद, जुलाई 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा ऐतिहासिक बराबर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूर्णत: तैयार है। साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य शिविर, विद्युत व्यवस्था, मार्ग की मरम्मति, पार्किंग स्थल तथा सुरक्षा की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा चुकी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला अवधि में सभी सुविधाएं निर्बाध रूप से चालू रहें और किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं को असुव...