जहानाबाद, अप्रैल 21 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के बराबर पर्यटक थाना में पदस्थापित एसआई परमेश्वर पासवान की सोमवार की दोपहर बाद आत्महत्या की सूचना से सनसनी फैल गई। अचानक सूचना मिलने से पुलिस महकमे के लोग हैरत में रह गए। घटना करीब 4:30 बजे बतायी जा रही है। जांच के लिए एसफल की टीम बुलाई गई। उनके परिजन सुपौल में रहते हैं। जिन्हें फोन से सूचित किया गया है। परिवार के लोग शव लेने के लिए पहुंच रहे हैं। उनके साथियों ने बताया कि वे काफी मिलनसार प्रकृति के थे। बीमारी से इधर उदास रहते थे। लिवर कैंसर की बीमारी थी जिसका ऑपरेशन हुआ था। इलाज में काफी खर्च हुआ था जिसके चिंता बनी रहती थी। उनके साथियों ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी दो बेटी और एक बेटी है। जानकारी के अनुसार एक बेटा कोटा में रखकर पढ़ाई कर रहा है। घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी संजीव क...