जहानाबाद, मई 13 -- बराबर क्षेत्र में अक्सर मिल रहे हैं शव पुलिस के लिए बन रहा परेशानी का सबब मखदुमपुर, निज संवाददाता। विशुनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बराबर गायघाट में एक कुआं से युवक का शव बरामद किया गया है। सोमवार की देर शाम शव को कुआं से निकल गया। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। यह कुआं बराबर जाने वाले गायघाट रास्ते में है। सड़क से करीब 50 फीट दक्षिण। जहां पर सावन में मेला लगता है। जानकारी के अनुसार शाम को वहां पर रहने वाले साधु ने कुआं में शव को देखा था। साधु ने ही बराबर थाने की पुलिस को सूचना दी। साधु ने पुलिस को बताया कि कुएं के तरफ से दुर्गंध आ रहा था उसके बाद जाकर देखा तो उसमें शव पड़ा था। बराबर थाने की सूचना के बाद विशनगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई।शव को किसी तरह कुएं से बाहर निकल गया। शव एक युवक की थी जिसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के ...