जहानाबाद, फरवरी 15 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। मगध चेतना मंच के अनिल कुमार सिंह ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा जहानाबाद में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने एवं वाणावर की समग्र विकास की घोषणा की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बराबर में समग्र विकास की घोषणा जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। मगध चेतना मंच आरोगी इंडोर स्टेडियम एवं एरोड्राम की विकास की घोषणा पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। आभार व्यक्त करने वालों में मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, विरेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सूरज कुमार निर्मल एवं सचिव ओमरंजन शर्मा शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...