बदायूं, अक्टूबर 10 -- इस्लामनगर। कस्बे में नारायणी मल्ल कला संस्थान के तत्वावधान में आयोजित पंडित तोताराम शंखधार स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों के दावपेंच देखकर दर्शक दंग रह गए। गुरुवार को हुई 10 कुश्तियों में सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता जेके सक्सेना और वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम पाराशरी ने किया। उन्होंने प्रतिद्वंदी पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू करवाई। मुख्य मुकाबला चैंपियन पहलवान विजेता निवासी हापुड़ और पहलवान शेर बहादुर निवासी अमरोहा के बीच हुआ, जो लगभग 15 मिनट तक चला और बराबरी का रहा। इसके अलावा अन्य कुश्तियों में भी पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने भरपूर लुत्फ लिया। कार्यक्रम के संयोजक हितेंद्र शंखधर और शैशव शंखधर ने अंत में सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किय...