बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती। लालंगज थानाक्षेत्र के कुदरहा बाजार में बरात से लौटते वक्त दो पक्षों में विवाद हो गया। सेलहरा गांव से रामवृक्ष निषाद के लड़के की बरात कलवारी थानाक्षेत्र के गोसाईपुर गांव में गई थी। बरात से लौटते समय बोलेरो चालक आजाद से गाड़ी में सामान रखने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। इसे लेकर बात बढ़ गई और कुदरहा बाजार में पहुंचकर कहासुनी मारपीट में बदल गई। बाजार में पहले से जाम की स्थिति होने के कारण वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया। बताया जा रहा है कि खजनी निवासी कुंदन साहनी अपनी कर से अपने मौसा के लड़के के बरात गए थे। बरात से लौटते समय बोलेरो में सामान रखने को लेकर चालक आजाद से उनकी कुछ कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रास्ते में रोक कर एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी ...