देवरिया, नवम्बर 24 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दलपिठनी में आई बरात में नृत्य कर रहे एक युवक को बाइक से ठोकर लगने के बाद विवाद बढ़ गया। जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया। बरियारपुर के दलपिठनी में ब्रदी यादव के यहां भलुअनी थाना क्षेत्र के तरकुलहां से बरात आई थी। बरात में युवक नृत्य करते हुए जा रहे थे। इस बीच एक बाइक सवार से एक बराती को ठोकर लग गई। इसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट जमकर होने लगे। बराती व ग्रामीण आपस में भिड़ गए और अफरा-तफरी मच गई। कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बहुत से बराती छिप गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और हस्तक्षेप कर शादी संपन्न कर...