जौनपुर, मई 25 -- जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गई जब डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुई कहासुनी मारपीट का रूप ले ली। इस विवाद में लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें दूल्हे के रिश्तेदार 54 वर्षीय मिठाईलाल बिंद गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। जनपद अंबेडकरनगर के जगदीशपुर से बरात आई थी। बरात लपरी गांव निवासी दिनेश बिंद के घर आई थी। समारोह के दौरान डीजे पर गानों को लेकर बराती और घरातियों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। कुछ ही देर में लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल मिठाईलाल बिंद को परिजन ट्रॉमा सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़...