बलिया, मई 7 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के चांदपुर गांव में मंगलवार की रात नाच में गाना को लेकर बाराती-घराती में विवाद में हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में हुई मारपीट में पांच बराती व कुछ घराती पक्ष के लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की छानबीन की जा रही है। दोकटी थाना क्षेत्र के भुसौला निवासी छोटू के घर से चांदपुर निवासी पंचरतन उर्फ बसावान के यहां मंगलवार को बारात आयी थी। बारातियों के मनोरंजन के लिए बारात में नाच-गाना का भी इंतजाम किया गया था। नाच का दौर चल रहा था तभी वहां पर मौजूद गांव के कुछ युवक एक गाने की फरमाइश करने लगे। इसका बारात पक्ष के युवकों ने विरोध किया तो विवाद के बाद मारपीट हो गयी। इस घटना में बारात पक्ष के भुसौला निवासी 38 वर्षीय विजय प्रसाद , 36 वर्षीय अंशु, 3...