पीलीभीत, फरवरी 24 -- पीलीभीत, संवाददाता। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ज्योरहा कल्यानपुर निवासी अखिलेश कुमार पुत्र रोशनलाल ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर देकर कहा कि ग्राम ज्योरहा कल्यानपुर थाना बरखेड़ा से एक बरात श्याम पैलेस धनकुनी थाना न्यूरिया को पहुंची। बरात में आतिशबाजी चल रही थी। उसी दौरान धनकुनी निवासी रोहित राजपूत पुत्र रूपलाल अपने साथ पांच अज्ञात व्यक्तियों के साथ नशे में धुत होकर बरात में घुस गये और आतिशबाज से पटाखे छीनकर बरातियो की गाड़ियो पर फेंकने लगे। बरातियो पर जलते हुये पटाखे फेंकने लगे। अखिलेश कुमार व शिवम कुमार ने इनका विरोध किया तो उक्त आरोपियों ने उसे व शिवम कुमार को लात घूंसो व डंडों से बुरी तरह से मारापीटा। एक व्यक्ति के हाथ में चाकू था। शिवम कुमार ने जान से मारने की नियत से सिर पर प्रहार कर दिया। जिसमें प्रार्थी के...