अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- खास बातें n बरला थाना क्षेत्र के गांव नगला खारी में हुई घटना n मारपीट में एक बुजुर्ग महिला हुई घायल, बाइक में आग लगाने का भी आरोप n देररात पुलिस की ओर से दर्ज किया जा रहा था मुकदमा बरला, संवाददाता। बरला क्षेत्र के नगला खारी में शनिवार देर रात बरात चढ़त के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट के बाद पथराव कर दिया गया। घर में तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि बाइक में आग लगा दी। हालांकि पुलिस ने आग लगाने की बात से इन्कार किया है। ये घटना गांव नगला खारी की है। शनिवार रात को गांव में एक परिवार में शादी समारोह था। करीब 10 बजे बरात चढ़त के दौरान उसमें शामिल रंगशाला में दो पक्षों में धक्कामुक्की को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई। इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने एक घर पर धावा बोल दिया। पी...