महोबा, नवम्बर 22 -- बेलाताल, संवाददाता। बरात की तैयारियों के बीच एक युवती ने जमकर उत्पात मचाया। युवती का कहना है कि युवक ने उससे शादी का वादा किया मगर अब दूसरी शादी रचा रहा है। बाद में दूल्हा और युवती पक्ष चौकी पहुंच गई। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। बाद में दोनों पक्षों की सहमति के बाद बराती दूल्हा के साथ बरात लेकर रवाना हुए। कस्बा के एक वार्ड में एक युवक की बरात की तैयारियां चल रही थी। बरात की तैयारियों के बीच पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। युवती बांदा जिला निवासी थी जो अपनी बुआ के घर लंबे समय से रह रही थी। युवती का आरोप है कि युवक ने उससे शादी का वादा किया अब दूसरी जगह शादी रचा रहा है। युवती के बखेड़ा के बाद बरात की तैयारियों के घर में हड़कंप मच गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया। लड़का पक्ष के लोग दूल्हा के साथ...