पीलीभीत, मई 11 -- बीसलपुर। संवाददाता बरात के पंडाल में सो रहे मजदूर पर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया। वह बुरी तरह से घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने युवक के पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अखौली निवासी नत्थूलाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसके गांव के धर्मेन्द्र कुमार की पुत्री की गांव में ही बरात आई हुई थी। उसके पुत्र पवन कुमार को घर से बरात में काम करने के लिए बुलाकर ले गया था। रात्रि का थका हुआ था तभी वह 26 अप्रैल को पंडाल में सो रहा था। उसी दौरान चार पहिया वाहन ने उसे दबा दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने गांव अखौली के धर्मेन्द्र कुमार व पैनिया के हरिदेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...