आगरा, जनवरी 31 -- थाना ढोलना इलाके में एक नाबालिग लड़की की शादी की तैयारी हो रही थी। बारात आने से पहले ही इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन को इसकी सूचना मिल गई। इस पर हेल्प लाइन की टीम ने पुलिस-प्रशासन का सहयोग लेकर शादी रुकवा दी। इस दौरान टीम ने लड़की के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की। जिसमें उसके नाबालिग होने की पुष्टि हुई। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला कोर्डिनेटर सौरभ यादव ने सूचना मिलने पर इसकी सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद जोशी को दी। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी एएचटी श्रीमती सरिता तोमर, सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार के साथ पुलिसकर्मी यशपाल कुमार, गौरव शर्मा, मुकेश कुमार, केस वर्कर चाइल्ड हेल्पलाइन आयुष कुमार मौके पर पहुंचे। टीम ने परिवार के लोगों से पूछताछ की और किशोरी के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के बाद पुष्टि हुई कि वह नाबालिग है।...