लातेहार, जून 10 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका थाना क्षेत्र के सिंजो शिव मंदिर के पास रविवार की अहले सुबह चार बजे भगत नामक यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में रविंद्र उरांव, मानती देवी, अनिकेत उरांव, मनीता देवी, सुचिता कुमारी, परमेश्वर उरांव और सरस्वती कुमारी आदि शामिल हैं। सभी घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से मनिका उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जाता है कि भगत नामक यात्री बस वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर मेदिनीनगर से लातेहार की ओर जा रही थी। जबकि ट्रक रांची से मेदिनीनगर की ओर से आ रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों की आपने सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थि...