बलिया, मई 8 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बरातियों से मारपीट करने में चार भाईयों समेत पांच पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में 10-15 अज्ञात लोग भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। दोकटी थाना क्षेत्र के भुसौला निवासी बरमेश्वर प्रसाद ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि अपने पुत्र छोटू की बारात चांदपुर निवासी पंचरतन उर्फ बसावान के यहां लेकर गया था। जनवासा में बाराती नाच देख रहे थे। इसी पहुंचे लाला यादव, दिनेश यादव, पिंटू यादव व लालजी यादव पुत्रगण मैना यादव तथा मनोहर यादव ने जेनरेटर की लाइट को बंद कर दिया। आरोप लगाया है कि मना करने पर मुझे तथा मेरे गांव के अशु प्रसाद, राजू प्रसाद, आकाश तथा हल्दी थाना क्षेत्र के जगछपरा निवासी श्यामजी प्रसाद पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया। बरमेश्...