बगहा, मार्च 8 -- बेतिया,एक संवाददाता। अरेराज-बेतिया मुख्य सड़क में कठैया नहर के समीप बरातियों से भरी स्कार्पियो गाड़ी में शनिवार की सुबह एक लक्जरी गाड़ी ने ठोकर मार दी जिससे गाड़ी में सवार 8 लोग में से पांच गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायलों में स्कार्पियो में सवार चालक सहित पांच बाराती शामिल है। घायलों की पहचान श्रीनगर थाना के पूजहां-पटजिरवा निवासी मनोज कुमार खरवार, उनके भाई धर्मेद्र कुमार खरवार,चनपटिया थाना के मिश्रौली निवासी दिलीप राम व झुन्ना कुमार खरवार के रुप में की गयी है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज किया जा रहा है। इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि झुन्ना व मनोज का पैर टूटा है और चालक व धर्मेद्र का पैर भी टूटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...