सोनभद्र, मई 24 -- विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र की सीमा से सटे झारखड़ के गढ़वा जिले के भवनाथपुर- श्रीबंशीधर नगर मार्ग पर छमईलवा के समीप शुक्रवार की रात बरातियों से भरी पिकप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे पिकप में सवार आठ बराती घायल हो गए। बरात विण्ढमगंज के बैरखड़ गांव से गई थी। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के बैरखड़ गांव से एक बरात झारखंड के गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के चौरिया गांव जा रही थी। दर्जन भर बराती एक पिकप में सवार होकर बरात में जा रहे थे, जिसमें ज्यादातर नाबालिग बच्चे थे। बरात जैसे ही झारखंड के गड़वा जिले के भवनाथपुर- श्रीबंशीधर नगर मार्ग पर छमईलवा के समीप पहुंची, इसी दौरान पिकप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इससे पिकप में सवार विंढमगंज के बैरखड़ निवासी 10 वर्षीय प्रदीप कुमार, 14 वर्षीय...