जौनपुर, जून 11 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के आजाद रेलवे क्रासिंग पर तेज गति से स्पीड ब्रेकर पार कर रही बरातियों से भरी एसयूवी डिवाइडर से जा टकरायी। हादसे में एक बराती की मौत हो गयी। जबकि नौ लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोल्हगौर गांव निवासी संतोष कुमार गौतम की पुत्री रविना की शादी खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला के बरंगी गांव निवासी राजनाथ के बेटे समरजीत के साथ तय थी। बरात मंगलवार को आई थी। शादी के बाद बुधवार की भोर में एसयूवी में सवार होकर बराती वापस जा रहे थे। एसयूवी में 10 लोग सवार थे। भोर में साढ़े चार बजे क्षेत्र शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग स्थित आजाद रेलवे क्र...