मुजफ्फर नगर, अप्रैल 18 -- बरातियों और लड़की पक्ष के लोगों से मारपीट करने तथा फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा में बुधवार को नरेश की लड़की की बरात आई थी। रात्रि में चढ़त के दौरान मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी पंकज पुत्र अशोक, इमरान पुत्र बशीर, जावेद पुत्र निसार, जीशान पुत्र उर्फ काला पुत्र फतेह और शाकिर ने बरातियों और लड़की पक्ष के लोगों के मारपीट करते हुए फायरिंग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गांव तालड़ा गेट के पास से जावेद, जीशान व शाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी फरार दो आरोपी युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...