जौनपुर, जून 11 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के सोनकर बस्ती में मंगलवार की रात आई बरात में खाना खाने के दौरान बरातियों का विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक बराती ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। मौके पर तनाव को देख सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न कराया गया। केराकत के बेलाव से बरात हरिहरपुर सोनकर बस्ती में आई थी। द्वारपूजा के बाद बराती खाना खा रहे थे। तीन चार बराती एक चार पहिया वाहन पर प्लेट रखकर चिकेन खा रहे थे। चालक ने देखा तो मना किया कि हम वाहन की पूजा करते हैं तुम लोग इस पर रखकर चिकेन खा रहे हो। इसके बाद भी खाने वाले नहीं माने और वही पर खाते रहे। चालक ने वाहन एजेंट को बुला लिया। एजेन्ट ने भी खा रहे लोगों क...