बलिया, दिसम्बर 7 -- चितबड़ागांव, हिन्दुस्तान संवाद। बरातियों द्वारा की जा रही आतिशबाजी के विरोध में गुरुवार की रात बारातियों पर पथराव करने के दो आरोपी भाइयों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से झोला में मौजूद ईंट-पत्थर भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। इलाके के रामपुरचिट निवासी पप्पू बिंद की बहन की गुरुवार की रात शादी थी। बारात बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के डुमरी से देर शाम पहुंची। जनवासे से नाचते-गाते बाराती लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे। द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान बाराती पटाखा छोड़ रहे थे। बताया जाता है कि पड़ोस के मारकंडेय यादव के परिवार के लोग आतिशबाजी करने का विरोध करने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट हो गयी। बताया जाता है कि इसके बाद आरोप...