मुजफ्फर नगर, मई 24 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के भैंसी गांव में शादी की रस्म पूरी करने के बाद बस में बैठने को लेकर बरातियों में जमकर मारपीट हुई। बस के अन्दर ही दो पक्षों में जमकर बैल्टे चली,जिसमे कई लोग घायल भी हुए। घायलों ने घटना की तहरीर पुलिस में दी है । गांव भैंसी निवासी मुस्तकीम के पुत्र की बारात में गांव के सैकडों लोग गए थे। शादी की रस्म को पूरा करने के बाद बारात बस में बैठकर घर जाने के लिए निकली। गांव के समीप पहुंची तो गांव निवासी फुरकान व छोटू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि दोनों युवकों के पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। बस के अंदर ही दोनों पक्षों के बीच जमकर बैल्टे चली। जिसमे कई लोग घायल हो गएं। मारपीट में छोटू गंभीर रूप से घायल हुआ है।घटना के दौरान बरातियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची। पुलिस ने घ...