आगरा, जून 22 -- ब्लॉक बरौली की ग्राम पंचायत नगला कली में वर्षों पुराने बरातघर को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने धरना दिया। ग्रामीणों की मांग है कि बरातघर को ग्राम प्रधान से कब्जामुक्त कराया जाए। ताकि गरीब लोगों को शादी समारोह के कार्यक्रम करने में दिक्कत न हो। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान नगला कली ने पुराने पंचायत बरातघर को सचिवालय में तब्दील कर दिया है और पुराने सचिवालय के नाम को मिटा दिया है। वह बरातघर का अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रधान से बात की, लेकिन वह सुनते नहीं हैं। उनका कहना है जब तक यह पंचायत बरातघर कब्जामुक्त नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा। गांववासियों का कहना है कि पंचायत बरातघर बनाने के लिए गांव के बुजुर्गों ने चंदा एकत्रित कर यह जमीन खरीदी थी। उसके बाद जमीन बरातघर ...