झांसी, नवम्बर 20 -- बड़ागांव ब्लाक के ग्राम बराठा में खरीफ की क्रॉप कटिग कराकर डीएम मृदुल चौधरी ने उत्पादकता की जांच कराई। उन्होंने कहा कि किसान उन्नत किस्म का बीज बोएं। जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। इसके बाद वह संविलियन विद्यालय भी पहुंचे। बच्चों से बात की। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025 की खरीफ क्रॉप कटिंग से ब्लॉक, तहसील एवं जिले की औसत उपज के बारे में जानकारी मिलती है। इसे शासन को बताया जाता है। क्रॉप कटिंग के लिए खेत एवं स्थल का निर्धारण रेंडमली किया जाता है।उन्होंने बताया कि चयनित खेत में धान की उच्च प्रजाति की बुवाई की गई है। जिलाधिकारी के द्वारा क्रॉप कटिंग के दौरान गांव वालों से बात की। उन्नत किस्म के बीज बोने हेतु सुझाव दिया, जिससे किसानों को अच्छी फसल की पैदावार हो सके। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिग प्रयोग के आधार पर ही जिले में...