घाटशिला, जून 29 -- गालूडीह। गालूडीह स्वणरेखा बराज डैम में लगातार पानी से फिर एक बार स्वणरेखा डैम उफान में हैं, पानी की स्थिति पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं उसी अनुसार फाटक खोल रहे हैं।8 फाटक तत्काल खोल दिए हैं पानी को देखते हुए जरूरत पड़ने पर फिर फाटक खोले जाएंगे।इधर बारिश के बाद नदी में मछुआरों को मछली पकड़ने की होड़ देखी जा रही है।डैम के किनारे किनारे मछली पकड़ने वाले जाल नदी में डाल किस्मत आजमा रहे हैं। मछली पकड़ कर नदी में ही 80-100 रुपए किलो खुलेआम बेची जा रही है।इधर पानी छुटने के बाद घुमने लोग नदी पहुंच रहे हैं और लुत्फ उठा रहे हैं।सेल्फी लेने की होड़ भी देखी जा रही है ।नंदी के बहते पानी के किनारे जाकर लोग सेल्फी ले रहे हैं। सातगुरूम सहित आमंडांगा ,घीकुली का पुलिया डुबा झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाली सातगुरुम नाला भी लगातार बारिश से ड...