गिरडीह, अगस्त 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बराकर पुल के निकट तेज रफ्तार के कारण दो अलग-अलग चारपहिया वाहन पेड़ से टकरा गया। हालांकि इस हादसे में वाहन पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। एयरबैग खुलने की वजह से वाहनों पर सवार लोगों को मामूली चोट आयी है। यह हादसा मंगलवार-बुधवार की देर रात हुई है। पेड़ से टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। बताया जाता है कि पहले काले रंग की स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पेड़ से टकराई। उसके कुछ ही क्षण बाद पीछे से आ रही उत्तर प्रदेश नंबर की सफेद सिडान भी उसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहनों के पेड़ से टकराने के बाद तेज धमाके जैसी आवाज आस-पास के गांव के लोगों को सुनाई दी। इसके बाद जब वे लोग बाहर निकलकर देखा तो दोनों वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त...