गिरडीह, जुलाई 18 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना क्षेत्र के सोनबाद घाट बराकर नदी किनारे बुधवार शाम को पत्थर मे फंसा एक अज्ञात शव मिला था। जिसकी शिनाख्त कर ली गई है। मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत चपता गांव के 42 वर्षीय राजीव कुमार राय के रूप में हुई है। ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिंरजीवी ने बताया कि बुधवार को बराकर नदी में शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वे बराकर नदी पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया था। बताया की शव की शिनाख्त हो गयी है। गुरुवार सुबह मृतक के परिजन सदर अस्पताल गिरिडीह पहुंचे थे। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया कि मृतक की पहचान चपता गांव थ...