गिरडीह, सितम्बर 22 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ताराटांड़ पंचायत के बुचादह घाट बराकर नदी किनारे रविवार दोपहर एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। बराकर नदी में नहाने गए ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी। जिसे देख ग्रामीणों ने ताराटांड़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिंरजीवी अपने दल-बल के साथ बराकर नदी पहुंचे। जहां शव को कब्जे में लेकर ताराटांड़ थाना परिसर लाया गया। यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है। शव पुरूष का है। आशंका जताई जा रही है कि शव कहीं से बह कर आया है। पुलिस को ऐसी कोई चीज नहीं मिली है, जिससे शव की शिनाख्त हो सके। ताराटांड़ थाना प्रभारी ने बताया कि बराकर नदी किनारे शव को देखा गया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्...