गिरडीह, जनवरी 16 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। गिरिडीह - धनबाद जिला सीमा पर स्थित बराकर नदी तट पर खिचड़ी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गुरुवार को गिरिडीह - धनबाद जिला सीमा पर स्थित बराकर नदी तट किनारे एक दिवसीय भव्य मेला का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। इस दौरान आसपास व दूर-दराज से श्रद्धालुओं के द्वारा बराकर नदी तट किनारे स्थित बाबा नंदानाथ महादेव मंदिर में दही, जल, नया चूड़ा, गुड़ चढाकर पूजा अर्चना कर अपने व अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना करने के बाद लोगों ने बराकर नदी तट किनारे खिचड़ी मेला का आंनद उठाया। इधर नंदा नाथ महादेव मंदिर के पुजारी सुधाकर पंडा ने बताया कि बराकर नदी तट किनारे प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ सपरिवार श्रद्धालु पहुंचते हैं और नदी किनारे स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने साथ लाए नया चूड़ा...