हजारीबाग, अक्टूबर 9 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम पंचायत बरांय, मड़मो तथा गैड़ा पंचायत के डुंगो को गिरिडीह जिले में शामिल करने के प्रस्ताव को ग्रामीणों ने एकस्वर से खारिज कर दिया और हजारीबाग जिले में बने रहने पर हुंकार भरी। इसे लेकर तीनों पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गया था। बता दें कि बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने हजारीबाग जिले के अंतर्गत आने वाले बरांय, मड़मो तथा गैड़ा पंचायत के राजस्व ग्राम डुंगो को हजारीबाग जिले से हटाकर गिरिडीह जिले में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के आलोक में ग्रामसभा की सहमति आवश्यक थी। जिसे लेकर अंचल कार्यालय द्वारा तीनों पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। तीनों पंचायतों में आहूत ग्रामसभा में गिरिडीह जिले में शामिल करने के प्रस्ताव को ग्रामीणों ने ब...