बिहारशरीफ, जून 28 -- बरांदी स्कूल प्रशासन ने तबादले के बाद शिक्षिकाओं को दी विदाई बच्चे लगनशील शिक्षिका की सेवा भावना से हुए भावुक फोटो : बरांदी स्कूल : रहुई प्रखंड के बरांदी हाईस्कूल में शनिवार को विदाई कार्यक्रम में शामिल प्राचार्य रमाशंकर प्रसाद व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के बरांदी हाईस्कूल प्रशासन ने शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षिका मधु कुमारी व गुलशन कुमारी को विदाई दी। प्राचार्य रमाशंकर प्रसाद ने बताया कि दोनों शिक्षिका टीआरई-2 में बहाल हुई थीं। बरांदी स्कूल में फरवरी 2024 में योगदान दिया था। दोनों शिक्षिका काफी मेहनती थी। मधु कुमारी नौवीं-दसवीं में हिन्दी तो गुलशन कुमारी नौवीं-दसवीं कक्षा की संस्कृत की शिक्षिका थी। दोनों शिक्षिका का अपने गृह जिला में तबादला हुआ है। इनके तबादले से हिन्दी व संस्कृत के...