साहिबगंज, सितम्बर 29 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । नगर पंचायत क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को भागलपुर से पकड़ा गया । रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना 24 सितंबर की रात की है। नगर पंचायत क्षेत्र के एक मोहल्ले से किशोरी को भागलपुर के चांद अंसारी ने बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। पीड़िता की मां ने इस बाबत बरहरवा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि चांद अंसारी नगर पंचायत क्षेत्र में किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था । उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह किशोरी को तरह-तरह का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा लिया और मौका पाकर रात में घर से नकदी व किशोरी को लेकर फरार हो गया। मामले में बरहरव...