साहिबगंज, अप्रैल 24 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के नीचे टोला में एक बार फिर डायरिया का प्रकोप सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने नीचे टोला में पहुंच स्वास्थ्य शिविर लगाया। जांच में दो डायरिया मरीजों की पहचान हुई। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। सिविल सर्जन, डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ पंकज कर्मकार के निर्देश पर डायरिया जांच के लिए एक विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में मोहल्ला वासियों का सामान्य डायरिया लक्षणों की विशेष निगरानी की गई। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार ने बताया कि बीमारी की प्रारंभिक सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल सक्रिय हुई। मोहल्ले में शिविर लगाकर लोगों का जांच शुरू कर दिया गया। जागरुकत...