साहिबगंज, अक्टूबर 10 -- बरहड़वा। रेल परिसर स्थित रेल ओवरब्रिज के ऊपर से गुरुवार को एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उम्र करीब 50 साल के आसपास होगी। मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक की पहचान नहीं कर सकी। पुलिस को आशंका है कि मृतक कोई भिक्षुक रहा होगा। उसकी मौत बीमारी या किसी अन्य वजह से हुई होगी। सूचना पर रेल थाना प्रभारी रामाशंकर प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि ओवरब्रिज पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया। मौके पर रेल थानाएएसआई अरुण कुमार, बुद्धेश्वर उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...