साहिबगंज, जुलाई 28 -- बरहड़वा। आरपीएफ ने बरहड़वा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास से रविवार की देर रात चार बच्चे को रेस्क्यू किया है। इनमें तीन बच्चा व एक बच्ची है। उपरोक्त जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में मानव तस्करी के विरुद्ध इन दिनों बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान में सहायक उप निरीक्षक सुरेश पासवान, आरक्षी अनिल कुमार सह, आरक्षी जय कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे। जांच के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लिफ्ट के पास तीन नाबालिग लड़के संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए गए। पूछताछ करने पर दो बच्चों ने रांगा थाना क्षेत्र में अपना घर बताया और कहा कि वे घर से भागकर हावड़ा होते हुए चेन्नई काम की तलाश में जा रहे थे। तीसरे बच्चे ने खुद को उधवा थाना क्षेत्र का निवासी बताया...